आगरा, नवम्बर 30 -- ईसाई समाज का नया पूजन वर्ष शुरू होने के उपलक्ष्य में गिरिजाघरों में धार्मिक आयोजन हुए। विशेष प्रार्थनाएं, पवित्र मिस्सा-अर्पण, आध्यात्मिक प्रवचन तथा आगमन काल (एडवेंट सीजन) पर प्रार्थना की गई। वजीरपुरा रोड स्थित निष्कलंक माता महागिरजाघर में मुख्य समारोह में आगरा महाधर्म प्रांत के महा धर्माध्यक्ष डॉ.राफी मंजलि ने पवित्र मिस्सा और विशेष प्रवचन दिए। उन्होंने कहा कि प्रभु ईसा मसीह का पुनरागमन निश्चित है। हर क्षण अपने जीवन को ऐसा बनाना चाहिए कि जब भी प्रभु हमें बुलाएं, हम एक दयालु और प्रेमी न्यायकर्ता से मिलने योग्य हों। फादर राजन दास ने पवित्र मिस्सा अर्पित किया और फादर शाजी समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहे। सेंट मेरीज चर्च में विशेष प्रार्थना हुई जिसमें फादर संतोष ने आगमन काल के महत्व एवं इसके आध्यात्मिक संदेश पर कहा कि ...