कौशाम्बी, जून 27 -- कड़ा धाम थाना क्षेत्र के शीतला धाम का रहने वाला अंजनी कुमार पुत्र जगदंबा प्रसाद तीर्थ पुरोहित है। उसने बताया कि गुरुवार की सुबह वह मंदिर के समीप खड़ा होकर पड़ोस के रहने वाले दूसरे पुरोहित मनमोहन से बातचीत कर रहा था। यजमानों को लेकर बातचीत हो रही थी। तभी विपक्षी मनमोहन के बेटे सेठी और विवेक आकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पिता-पुत्रों ने मिलकर पीटना शुरू कर दिया। चीख-पुकार पर जुटे पुरोहितों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...