गुमला, जनवरी 15 -- डुमरी, प्रतिनिधि । डुमरी प्रखंड स्थित आरसी चर्च नवाडीह परिसर में गुरुवार को भव्य धार्मिक अनुष्ठान के बीच डिकन जॉन फाबियानुस एक्का और डिकन फ्रांसिस जेवियर मिंज का पावन पुरोहित अभिषेक समारोह श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। गुमला धर्मप्रांत के बिशप पिंगल लिनुस एक्का मुख्यानुष्ठाता के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने मिस्सा पूजा सहित सभी धार्मिक अनुष्ठानों का विधिवत संचालन किया। मिस्सा पूजा के उपरांत अपने प्रेरक संदेश में बिशप पिंगल लिनुस एक्का ने कहा कि पुरोहिताई जीवन केवल एक पद नहीं,बल्कि सेवा, त्याग और प्रेम से परिपूर्ण जीवन है। उन्होंने नव अभिषिक्त पुरोहितों से ईश्वर और मानव के बीच सेतु बनकर गरीबों, वंचितों, पीड़ितों एवं युवाओं की निस्वार्थ सेवा करने तथा समाज में प्रेम, करुणा और भाईचारे का संदेश फैलाने का आह्वान किय...