उत्तरकाशी, फरवरी 15 -- पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मोरी के वन विश्राम गृह नैटवाड़ में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर विधायक ने जखोल, दौणी एवं सिंगतूर पट्टी के कुल 37 ग्राम पंचायतों के महिला मंगल दलों को अपनी विधायक निधि से प्रथम चरण में सामूहिक कार्यक्रमों के लिए सामग्री बांटी। इसमें कुर्सियां, फ्रेशर कुकर, भगोने, परात, टेंट, कड़ाई, दरी, ढोलक करतार आदि वितरित किए। इस दौरान महिला मंगल दलों की सैकड़ों महिलाएं दूर दराज से पहुंची और इस अभिनव पहल के लिए विधायक का आभार जताया। महिलाओं ने कहा कि इस सामग्री से गांव में आयोजित विवाह एवं दैवीय कार्यक्रम में सुलभता होगी। इस दौरान पुरोला विधायक ने कहा कि अपनी विधायक निधि से प्रथम चरण में युवा कल्याण विभाग में पंजीकृत महिला मंगल दलों के माध्यम से ग्राम पंचायतों को सामूहिक कार्यक्र...