उत्तरकाशी, फरवरी 2 -- नगर पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल तथा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी के बीच मतदाताओं को लुभाने को लेकर हुआ हंगामा अब पुलिस थाने तक पहुंच गया है। वोटरों को लुभाने को पैसे बांटने के कथित आरोपों व चुनाव के दौरान उनके साथ हुए हंगामे को लेकर विधायक दुर्गेश्वर लाल ने शनिवार को थाना पुरोला में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी एवं एक न्यूज पोर्टल संचालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने विधायक दुर्गेश्वर लाल की तहरीर के आधार पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी तथा न्यूज पोर्टल संचालक दीपेंद्र कलूड़ा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विधायक ने तहरीर में आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान बीती 17 जनवरी को देर सायं जब वे नगर पंचायत वार्ड नंबर 5 में अपने परिचित जयमोहन राणा...