उत्तरकाशी, फरवरी 26 -- पुरोला नगर पालिका के अंतर्गत खेल मैदान में चल रहे रवाईं वसंतोत्सव एवं विकास मेले में बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन राजा रघुनाथ मटिया महासू देवता के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता धरम सिंह नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि दीप जलाकर किया। तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के शुभारम्भ पर स्थानीय लोक कलाकार सुनील बेसारी, अनिल बेसारी, सुधीर किंकरवाण व पल्लवी ने शिव स्तुति, महासू देवता की वंदना व भजनों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं दूसरी ओर ननगर वासियों सहित ग्रामीणों की भारी भीड़ कार्यक्रम में उमड़ी रही व स्थानीय लोक गायकों के गानों महासू देवा तेरु ऊपर बोल, जमुना कू पाणी अगलाड़ की माछी, सैनी सिराईं धान की दाणी, देख देख तेरे नखरे, घास काटी कुमारा रे, आदि स्थानीय व पारम्परिक, हिमाचली व...