उत्तरकाशी, सितम्बर 6 -- सींमात ब्लॉक मोरी को जोड़ने वाला पुरोला-मोरी राज्य मार्ग 15 दिन बाद भी आवगामन के लिए सुचारू नहीं हो पाया है। यहां भद्रासू के पास भारी भूस्खलन होने से मार्ग बंद है। इससे ग्रामीणों को इस स्थान पर पैदल ही आवाजाही करनी पड़ रही है। इससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामाना करना पड़ रहा है। बता दें कि जिले में गत दिनों हुई भारी बारिश के कारण पुरोला -मोरी मोटर मार्ग पर भ्रदासू के पास भारी भूस्खलन हो गया था। इससे मोरी क्षेत्र के 125 गांव अलग-थलग पड़ गए। वहीं त्यूनी,हिमांचल से आवगमन करने वाले लोगों का संपर्क भी पुरोला से संपंर्क पूरी तरह कट गया। शुक्रवार को मार्ग बंद हुए 15 दिन पूरे हो गए। लेकिन विभाग की लेट लतीफी के कारण मार्ग अभी तक सुचारू नहीं हो पाया है। इस कारण ग्रामीणों को अपनी सेब नाशपाती आदि की नगदी फसलें मंडियों तक...