उत्तरकाशी, अक्टूबर 2 -- रवांई घाटी के रामा व कमल सिरांई के एक मात्र मुख्य पशु चिकित्सालय आधुनिक सुविधाओं से लैस होने जा रहा है। यहां पशु चिकित्सालय का नवीन भवन, प्रयोगशाला, वार्डों का निर्माण होने जा रहा है। जिस पर क्षेत्र के पशुपालकों ने खुशी व्यक्त की है। डा. वीरेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि पुरोला में स्थित पशु चिकित्सालय भवन के 5 करोड़ 50 लाख रूपए की धनराशि स्वीकृत हुई है। इस भवन में चिकित्सकों के लिए ओपीडी कक्ष, बीमारी परीक्षण व हीमोग्लोबिन, मूत्र जांच लैब सहित आपरेशन कक्ष तथा चिकित्सकों के लिए आवास कक्षों का निर्माण किया जाना है। बताया कि लैब सहित अन्य आधुनिक सुविधायें न होने से अब तक क्षेत्र के पशुपालकों को पशुओं की गंभीर बीमारियों की खून आदि जांच के नमूनें श्रीनगर भेजनें पड़ते थे। लेकिन आधुनिक सुविधाओं से लैस पशु चिकित्सालय भवन का ...