उत्तरकाशी, अक्टूबर 16 -- आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपजिलाधिकारी पुरोला मुकेश रमोला ने गुरुवार को व्यापारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में आपसी चर्चा के बाद व्यापारियों को पटाखा की दुकान लगाने के लिए लाइसेंस बनाने के निर्देश दिए गए। एसडीएम रमोला ने व्यापारियों को पटाखे की दुकानें लगाने के लिए स्थान भी निर्धारित कर दिया है। निर्देशानुसार, व्यापारी मोरी रोड स्थित नगर पालिका के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सामने से मोरी बैंड तक पटाखे की दुकान लगा सकेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह भी तय किया गया कि 19 और 20 अक्टूबर को बाजार क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक रहेगी। यह रोक सुबह 11 बजे से लेकर सांय 9 बजे तक प्रभावी रहेगी, जिससे बाज़ार में भीड़ के समय किसी प्रकार की अ...