उत्तरकाशी, नवम्बर 9 -- पुरोला के नगर पालिका प्रांगण में राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों को फूल मालाएं, शॉल ओढ़ा कर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। रविवार को पुरोला तहसील के विभिन्न विद्यालयों व सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों के प्रतिनिधि व अधिकारियों ने प्रतिभाग कर राज्य स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये। नगर पालिका प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारियों को पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह ने फूल मालाएं व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारी राजेंद्र रावत व पृथ्वी राज कपूर, टोंस वन प्रभाग के एसडीओ अरविंद मोल्फा, ईओ प्रदीप दयाल,एसओ दीपक रावत,व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकित पंवार सहित पार्षद मनोज हिमानी,करुणा...