उत्तरकाशी, फरवरी 15 -- नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह ने गत दिवस नगर के मुख्य सड़क कुमोला रोड सिंचाई विभाग कालोनी तिराहे से गुंदियाट गांव बैंड तक उबड़-खाबड़ गड्ढा युक्त सड़क पर इंटर लाकिंग टायल बिछाने के कार्य का शिलान्यास किया। यह काम नगरपालिका के वार्ड पांच में होगा। शाह ने आधा किमी मोटर मार्ग के इंटर लॉकिंग टायल बिछाने के लिए विधिवत पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया। कहा कि नगर की यह मुख्य सड़क गुंदियाट गांव बैंड तक जगह-जगह गड्ढे व उखड़नें से उबड़-खाबड़ होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब वार्ड-5 में सिंचाई विभाग कैंप ऑफिस तिराह के पास से गुन्दियाट गांव बैंड सड़क पर इंटर लॉकिंग टाइल्स व नाली निर्माण होने से लोगों को आने जाने में सहुलियत होगी। ईओ प्रदीप दयाल ने बताया कि सिंचाई विभाग कैंप ऑफिस तिराह से गुंदियाट गां...