उत्तरकाशी, नवम्बर 21 -- सर्दियों के समय कड़ाके की ठंड में पुरोला के पुरोला-नोरी, गड़ोली मोटर मार्ग पर देर रात किए जा रहे डामरीकरण को ग्रामीणों ने मानकों के विपरीत बताते हुए देर रात को रोक दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कार्यदायी संस्था मिट्टी हटाए बिना ही डामरीकरण कर रही थी। न तो कंप्रेशर चलाया गया और न ही तारकोल की मात्रा मानकों के अनुरूप उपयोग किया। ग्रामीणों के अनुसार सर्दियों में कड़ाके की ठंड के बीच डामरीकरण तकनीकी के अनुसार उपयुक्त नहीं है, जिसके कारण सड़क पर डामर पड़ते ही सुदृढ होने की बजाय जल्द उखड़ जायेगा। ग्रामीणों ने बताया कि जून माह में भी इसी मार्ग पर डामरीकरण किया गया था, जो दो से पांच महीनों के भीतर ही उखड़ गया। गांव के मंगलेश नौटियाल व राहुल सिंह ने बताया कि बुधवार रात को किया गया ताजा डामरीकरण की परत भी सुबह होते ही उखड...