उत्तरकाशी, अक्टूबर 3 -- मनरेगा कर्मचारी संगठन पुरोला ने अपनी दो सूत्रीय मांगों नियमतीकरण और वेतनवृद्धि को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। संगठन ने 6 अक्टूबर 2025, सोमवार को प्रदेशभर के मनरेगा कर्मियों द्वारा मुख्यमंत्री आवास कूच कर जोरदार प्रदर्शन करने की घोषणा की है। संगठन के अध्यक्ष ममराज रावत व महामंत्री किशन क्षेत्री ने बताया कि लंबे समय से मनरेगा कर्मियों की सेवाओं का नियमतीकरण नहीं हो पाया है और उन्हें न्यूनतम वेतनमान भी प्राप्त नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार आश्वासन देती रही, लेकिन ठोस निर्णय अब तक नहीं लिया गया। संगठन ने खंड विकास अधिकारी पुरोला सुरेश चौहान को ज्ञापन सौंपकर 6 अक्टूबर को सभी कर्मियों के लिए सामूहिक अवकाश की स्वीकृति मांगी है। मनरेगा कर्मियों का कहना है कि यदि उनकी दो सूत्रीय मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर...