उत्तरकाशी, अगस्त 29 -- पुरोला विकासखण्ड सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपजिलाधिकारी मुकेश रमोला ने नव निर्वाचित प्रमुख निशिता शाह समेत ज्येष्ठ उप प्रमुख महावीर रावत व कनिष्ठ अनिल शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उसके बाद प्रमुख निशिता शाह की उपस्थिति में खण्ड विकास अधिकारी सुरेश चौहान और उपजिलाधिकारी ने 22 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी शपथ दिलाते हुए सभी से क्षेत्र के विकास के लिए ईमानदारी से कार्य करने की अपील की। शपथ ग्रहण समारोह में प्रमुख निशिता शाह,उप प्रमुख महावीर रावत, कनिष्ठ प्रमुख अनिल शर्मा समेत पूर्व प्रमुख रीता पंवार,खंड, पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह,पूर्व विधायक मालचंद,बीडीओ सुरेश चौहान, ईओ नगर पंचायत प्रदीप दयाल, विनोद असवाल आदि सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे। बीडीओ सुरेश चौहान ने बताया बीडीसी की प्रथम बैठ...