उत्तरकाशी, सितम्बर 2 -- लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां भारी बारिश से पुरोला-मोरी मोटर रोड पर नगर पालिका द्वारा बनाए गए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की 4 से अधिक दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। बारिश से कॉम्प्लेक्स की पीछे की दीवार टूटने से दुकानों के अंदर भारी मलबा और पत्थर घुस गए। जिससे दुकान स्वामियों को भारी नुकसान पहुंचा है। पुरोला में गत चार दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश कमल नदी के साथ ही नदी-नाले उफान पर हैं, जबकि जगह-जगह भूस्खलन व जल भराव की घटनाओं ने स्थानीय निवासियों की मुश्किलें बढ़ गई है। यहां बारिश के कारण तहसील गेट के पास बनी पार्किंग पर पहाड़ी की ओर से लगातार हो रहे भूस्खलन से आसपास के आवासीय भवन खतरे की जद में आ गए हैं। खतरे को देखते हुए कई परिवारों ने दूसरी जगह शरण ली है। व...