उत्तरकाशी, दिसम्बर 2 -- श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में पुरोला के छात्र प्रवीन रावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। जिस पर महाविद्यालय के शिक्षको एवं क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त की है। देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित एथलेटिक्स बालक एवं बालिका वर्ग)की खेल प्रतियोगिताओं में राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला के बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र प्रवीन रावत ने 10,000 मी0 लंबी दौड़ में द्वितीय स्थान अर्जित कर उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय पुरोला की ओर से टीम मैनेजर राजीव प्रसाद नौटियाल ने बताया कि प्रवीन रावत इससे पहले भी माध्यमिक स्तर की खेल प्रत...