उत्तरकाशी, अगस्त 2 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजों के बाद क्षेत्र में अब प्रमुख पद के लिए दौड़ तेज हो गई है। प्रमुख पद के दावेदार सदस्यों को पाले में लाने के लिए जोड़ तोड़ की राजनीति में जुट गए हैं। 22 सदस्यीय पुरोला क्षेत्र पंचायत में प्रमुख पद के दावेदारों ने गांव गांव में नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। अभी तक सुनाली क्षेत्र पंचायत से दो बार के विधायक मालचंद की पुत्र वधू निशिता शाह ने प्रमुख पद की दावेदारी पेश की है। वहीं कुरूड़ा क्षेत्र पंचायत सीट से विजयी रही आंचल दौरियाल भी प्रमुख पद की दौड़ में है। देखा जाए तो क्षेत्र पंचायत पुरोला में 45 ग्राम पंचायतों में 22 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं तथा बहुमत हासिल करने वाला प्रत्याशी ही प्रमुख पद पर काबिज होने को 12 सदस्यों का समर्थन जरूरी है। बीते गुरुव...