उत्तरकाशी, अक्टूबर 12 -- नगर पालिका क्षेत्र पुरोला में चार वार्डों में गत दो दिन से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। इससे ग्रामीणों को दूर दराज स्थित प्राकृतिक स्रोतों एवं हैंड पंपों से से पेयजल आपूर्ति करनी पड़ रही है। बता दें कि पुरोला ब्लॉक के पुरोला-ढकाड़ा -कुफारा मोटर मार्ग पर इन दिनों विस्तारीकरण एवं सुधारीकरण का कार्य चल रहा है। इससे नागर पालिका क्षेत्र पुरोला के पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से वार्ड 01 से 04 तक पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। इससे स्थानीय नरर वासियों को पेयजल आपूर्ति के लिए हैंड पंप एवं टैकरों से पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है। जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। दूसरी ओर पेयजल आपूर्ति न होने से भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पवन नौटियाल ने स्थानीय लोगों के साथ उपजिलाधिकारी पुरोला मुकेश रमोल...