उत्तरकाशी, जुलाई 16 -- पुरोला में हरेला लोक पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर पीपल के पेड़ की विधिवत पूजा अर्चना के साथ हरेला पर्व में पीपल बृक्ष सहित सैकड़ों पौध रोपण कर हरेला पर्व का शुभारंभ किया गया। बुधवार को पुरोला में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिकाध्यक्ष बिहाली लाल शाह ने पौधरोपण कर की। इस मौके पर शैक्षिक संस्थानो,समाजिक संगठनों व विभागों में अधिकारी,कर्मचारियों ने बांज,शहतूत,आंवला, तिमली,खडीक,भीमल आदि चारा पत्ती व छायादार वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर ईओ प्रदीप दयाल,व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकित पँवार,जयेंद्र रावत,करुणा बिष्ट, हिमश्वेता, मनोज हिमानी,अनुराधा गुसाईं,जगदेव नेगी, अजयपाल सिंह, भोपाल गुसाईं,रितेश गोदियाल आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...