उत्तरकाशी, फरवरी 13 -- गुरुवार को पुरोला में जल संस्थान की टीम ने पानी के बिलों का बकाया जमा न होने पर कई उपभोक्ताओं के जल संयोजन काटे। विभागीय टीम ने वसूली अभियान चलाते हुए पुरोला के वार्ड दो और तीन में लगभग 30 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे तथा कइयों को जल्द बकाया बिल भुगतान जमा करने की हिदायत दी है। जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता देवराज तोमर के निर्देश पर समय पर बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के जल संयोजन विच्छेदित करने को लेकर टीम गठित की गई थी। समीक्षा अधिकारी सहायक अभियंता रजत डोभाल व अपर सहायक अभियंता हरदेव लाल आर्य के नेतृत्व में पुरोला बाजार में वार्ड नंबर 2 एवं 3 में वसूली संबंधित अभियान चलाया गया। लोनिवि आवासीय कॉलोनी में वसूली अभियान चलाया गया। बिल भुगतान न करने वालों के जल संयोजन को विच्छेदित किया गया। टीम के द्वारा नगर के प्रत्य...