उत्तरकाशी, नवम्बर 7 -- प्रखंड पुरोला में पशुपालन विभाग द्वारा 3 अक्तूबर से संचालित पशु टीकाकरण अभियान निरंतर गति पकड़ रहा है। विभाग की पशु चिकित्सा टीमों ने अब तक 8000 बड़े पशुओं तथा 7000 छोटे पशुओं का सफलतापूर्वक टीकाकरण कर लिया है। यह अभियान 15 नवंबर तक चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत प्रखंड के प्रत्येक गांव को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है। पशु चिकित्सक वीरेंद्र कठैत ने बताया कि विभाग की टीमें लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रही हैं और गांव-गांव जाकर पशुओं को खुरपका, मुंहपका और हंपी जैसी संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण कर रही हैं। ये बीमारियां अक्सर बरसाती मौसम या ठंड के प्रारंभ में फैलती हैं और पशुओं के स्वास्थ्य व उत्पादन दोनों पर गंभीर प्रभाव डालती हैं। ऐसे में यह अभियान ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर...