उत्तरकाशी, फरवरी 12 -- पुरोला तहसील में बुधवार को महान संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके गुरु रामराय, बालिका इंटर कॉलेज, विद्या मंदिर, महाविद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने पर छात्रों ने संत रविदास के दोहों व भजनों का गायन किया। इस मौके पर गुरुराम राय के प्रधानाचार्य उत्तम सिंह चौहान ने कहा कि संत रविदास एक महान संत और समाज सुधारक थे उन्होंने समाज में व्याप्त जातिवाद और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई जो आज भी प्रासंगिक हैं। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर एक बेहतर समाज का निर्माण करना चाहिए। इस मौके पर डा. बिशम्बर जोशी, डाक्टर यमुना प्रसाद रतूड़ी, कृष्ण देव रतूड़ी, राजेन्द्र लाल आर्य, रविंद्र सिंह सजवान, अर्चना असवाल, पूरन सिंह बुटोला, जगमोहन सिंह ...