उत्तरकाशी, अगस्त 21 -- क्षेत्र में देर रात से हुई मूसलाधार बारिश ने पुरोला और उसके आस-पास के क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई है, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुवा है। जगह-जगह हुए भूस्खलन और जलभराव ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया है वहीं पुरोला के मुख्य प्रवेश द्वार पर निर्माणाधीन टैक्सी व बस स्टैंड पर पहाड़ी से मालवा व चीड़ के पेड़ों के गिरने से लोग खासे चिंतित हैं। तहसील गेट के पास पुरोला-नौगांव मुख्य स्टेट हाईवे पर निर्माणाधीन बस व टैक्सी स्टैंड पर बारिश के कारण बुद्धवार सुबह पहाड़ी से पेड़ और भारी पत्थर खिसककर पार्किंग में आ गिरे, जिससे वहां खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इन गाड़ियों के मालिकों को भारी नुकसान हुआ है। इस घटना के बाद, पास के आवासीय भवनों में रह रहे लोग भी डर के साये में रहने को मजबूर हैं। पास में ही रहने वाले अ...