उत्तरकाशी, अप्रैल 24 -- पृथ्वी दिवस पखवाड़े के उपलक्ष्य में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज पुरोला के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को बाजार क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली व आम जनता को पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर सन्देश दिया। छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों में तख्तियों पर पर्यावरण बचाओ, पेड़ लगाओ, जल संरक्षण करो, हरियाली धरती का आभूषण है जैसे प्रेरक संदेशों से स्थानीय लोगों से पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया। विद्यालय के शिक्षक व कार्यक्रम संयोजक विक्रम रावत ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि पृथ्वी दिवस पखवाड़ा 23 अप्रैल से प्रारंभ हुआ है और यह 5 मई तक चलेगा। उन्होंने कहा कि इस पखवाड़े के दौरान विद्यालय में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित होंगी। इस दौरान कॉलेज के अध्यापक जगजीवन राणा, रमेश चौहान, रवीन्द्र राणा, यशपाल कंडियाल, प्रवेश लेखवार सहि...