उत्तरकाशी, जुलाई 20 -- पुरोला ब्लॉक के कुमोला तोक स्थित जंगल में घास काटने गई एक महिला पर रविवार सुबह गुलदार ने हमला कर दिया। इससे महिला बुरी तरह घायल हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीण उसे सीएचसी पुरोला लाए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों नेउसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं गुलदार द्वारा महिला पर हमले के बाद से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। जानकारी के अनुसार पुरोला तहसील मुख्यालय से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुमोला के जेली डोखरी नामे तोक में पुजेली गांव निवासी उर्मिला देवी पत्नी चंद्र मोहन नौटियाल उम्र 38 वर्ष घास काटने जंगल गई थी। जहां घास काटते वक्त झाड़ियों के बीच में छिपे गुलदार ने महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। महिला की चिल्लाने की आवाज सुन आसपास सेब के बगीचों में काम रहे ...