उत्तरकाशी, नवम्बर 18 -- त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए वार्ड सदस्यों के पदों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। कुल 92 वार्ड सदस्य पदों के लिए 94 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से जांच के दौरान 8 नामांकन पत्र अमान्य पाए गए। परिणाम स्वरूप 86 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गए हैं, जबकि 6 पद अब भी रिक्त रह गए हैं। खंड विकास अधिकारी सुरेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि रिक्त पड़े पदों पर आगे की प्रक्रिया नियमानुसार की जाएगी। उपचुनाव के इस चरण में अधिकांश वार्डों में निर्विरोध निर्वाचन होने से प्रशासनिक स्तर पर चुनावी तैयारी सरल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...