उत्तरकाशी, जुलाई 13 -- पुरोला क्षेत्र के सेब बागवानों को इस वर्ष अनुदान पर मिलने वाली सेब की पेटियों की अनुपलब्धता के कारण सता रही चिंता अब कम होती दिख रही है। उद्यान विभाग ने बागवानों को सेब पेटियों का वितरण शुरू कर दिया है। आपके अपने लोकप्रिय अखबार 'हिन्दुस्तान में प्रकाशित सेब हो गया तैयार, पेटी उपलब्ध नही करा पाई सरकार.. और बोले गढ़वाल अभियान के तहत प्रकाशित रवांई घाटी में बेबस बागवान, सरकार सुनसान.. को लेकर बागवानों की समस्याओं को प्रमुखता से उजागर करने के बाद रविवार को उद्यान विभाग हरकत में आया। विभाग ने बागवानों के लिए तत्काल पुरोला, मोरी और नौगांव में 4 हजार से अधिक पेटियों की व्यवस्था कर बागवानों को वितरण करना शुरू कर दिया है, जिससे बागवानों ने राहत की सांस ली। बागवानों ने विभाग से मांग के अनुरूप पेटियां जल्दी उपलब्ध कराने की मां...