उत्तरकाशी, नवम्बर 26 -- कार्य के समान वेतन , राज्य कर्मचारी का दर्जा, मानदेय वृद्धि और सेवा सुरक्षा सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन लगातार उग्र रूप लेता जा रहा है। बुधवार को भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आंदोलन तेहरवें दिन भी तहसील परिसर में जारी रहा। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सुबह से ही एकत्र होकर शांतिपूर्वक धरने पर बैठी और सरकार से शीघ्र ठोस निर्णय की मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे वर्षों से सम्मान जनक वेतन और राज्य कर्मचारी का दर्जा मांग रही हैं, लेकिन सरकार बार-बार केवल आश्वासन देकर पीछे हट जाती है। शाखा पुरोला अध्यक्ष सीमा सोनी ने कहा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पोषण अभियान, टीकाकरण, बच्चों की देखभाल, राष्ट्रीय सर्वेक्षण, मतदाता पंजीकरण, बीएलओ, जनगणना, पशु गणना जैसे अनेक महत्त्वपूर्ण...