उत्तरकाशी, नवम्बर 14 -- शुक्रवार को आंगनबाड़ी शाखा पुरोला के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर बाल विकास कार्यालय से मुख्य बाजार होते हुए तहसील परिसर तक रैली निकाल धरना प्रदर्शन किया। संघ के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार भी शुरू कर दिया है। उप जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर शीघ्र मांगों पर कार्रवाई की मांग रखी। रैली निकालने के बाद तहसील परिसर में एकत्रित आंगनबाड़ी वर्करों ने कहा कि प्रदेश भर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री विगत लंबे समय से अपनी मांगों के संबंध में सरकार से मांग करती चली आ रही है, लेकिन सरकार की इस अनदेखी से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में रोष व्याप्त है। शाखा पुरोला कि अध्यक्ष सीमा सोनी ने बताया कि शुक्रवार से सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां कार्य अवधि में पूर्ण रूप से कार्य ब...