उत्तरकाशी, नवम्बर 7 -- नगर पालिका परिषद क्षेत्र पुरोला के वार्ड संख्या 01 और 02 में पिछले लगभग दो माह से गंभीर पेयजल संकट बना हुआ है। पेयजल आपूर्ति अनियमित होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी जयदेव चमियाल, जगमोहन आर्य, किशन दत्त, जयेंद्र असवाल आदि का कहना है कि पहले जहां सुबह और शाम दोनों समय पानी की आपूर्ति होती थी, अब कई दिनों से केवल सुबह ही पानी आ रहा है, वह भी बहुत कम प्रेशर में। कई बार दो से तीन दिन तक नलों में पानी की एक बूंद तक नहीं आती है जिसके चलते पेयजल के साथ ही घरों में बंधी मवेशियों के लिए भी पानी पिलाने की बड़ी समस्या हो रही है। वहीं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पवन नौटियाल ने इस संबंध में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर समस्या के समाधान की मांग की है। उन्होंने कहा कि जल संकट के कारण...