उत्तरकाशी, फरवरी 15 -- बीएल जुवांठा स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं को स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने को किये गए नवाचार और उद्यमिता के लिए 75 हजार रुपये के सीड फंड के तहत धनराशि का चेक मिला है। चेक मिलने से महाविद्यालय परिवार और अभिभावकों ने खुशी जताई है। दून विश्वविद्यालय देहरादून में आयोजित दो दिवसीय मेगा स्टार्टअप समिट में पुरोला महाविद्यालय की छात्राओं मनीषा नौटियाल, काजल चौहान, शिवानी नेगी और अंजली रावत को उनके नवाचार और उद्यमिता के लिए Rs.75,000 का सीड फंड प्रदान किया गया। इन छात्राओं ने चूलू (वाइल्ड एप्रिकॉट) से विभिन्न उत्पादों का निर्माण किया, जिसे विशेषज्ञों ने खूब सराहा। इसी के साथ ही महाविद्यालय के अभिषेक आर्य, आंचल, शिवानी नौटियाल, अनामिका, संतोषी, रुचिता, आरती, कल्पना और करीना ने भी अपने स्टार्टअप उत्पादों के साथ इस इवें...