उत्तरकाशी, जुलाई 12 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गत शुक्रवार सांय को नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद निर्विरोध निर्वाचित हुए ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की तस्वीर स्पष्ट हो गई है। यहां पुरोला ब्लॉक में स्थित 45 ग्राम पंचायत व 22 क्षेत्र पंचायत सीटों में से 12 ग्राम पंचायतों व 2 क्षेत्र पंचायत सीटों पर आपसी सहमति और सौहार्द के चलते निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। जो ग्रामीण क्षेत्र व लोकतंत्र की एक सकारात्मक मिसाल बन कर उभरा है। विकास खंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सांय तक नामाकंन वापसी की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पुरोला में लंमकोटी से बलवंत पंवार,स्यालुका में कृष्ण सिंह रावत,कंडियाल गांव में कविता जयाड़ा,कुमोला में हरविंदर सिंह,मठ में दशरथी राणा,कोट में अरूणा सरियाल,सौंदाड़ी में काजल राणा,नेत्...