उत्तरकाशी, सितम्बर 26 -- रामा सिराई क्षेत्र के पुरोला-गुंदियाटगांव मोटर मार्ग के डामरीकरण का कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया है। 2 करोड़ 44 लाख 78 हजार की लागत से होने वाले निर्माण कार्य का शुभारंभ पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने पूजा-अर्चना कर किया। पुरोला ब्लॉक के रामा सिराईं की लाइफलाइन कहे जाने वाले पुरोला-गुंदियाटगांव मोटरमार्ग पर 1 से 4 किमी डामरीकरण की लंबे समय से मांग की जा रही थी, जो अब पूरी हो गई है। शुक्रवार को पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने भूमि पूजन के साथ कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर कंडियाल गांव के निवासी लोकेंद्र कंडियाल, प्रवीन कंडियाल, जयवीर सिंह ने बताया कि पुरोला गुंदियाटगांव सड़क छिवाला, देवढुंग, कोटी, धामपुर, मठ, बसन्त नगर, नवोदय विद्यालय, कंडियाल गांव, ढिकाल गांव, रेवाड़ी, रौंन, रामा, बेष्टी, कंडिया, श्यालुका व कमल...