उत्तरकाशी, सितम्बर 7 -- देश की सेवा का संकल्प लिए पुरोला के युवा हर्षित पांडे ने भारतीय सेना में अधिकारी बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शनिवार को बिहार के गया स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) में आयोजित 27वीं पासिंग आउट परेड में 207 कैडेट्स को सैन्य अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। इन्हीं में पुरोला में तैनात एलआईयू उप निरीक्षक अरुण पांडेय के सुपुत्र हर्षित पांडेय भी शामिल रहे। हर्षित पांडेय ने पुरोला के विभिन्न विद्यालयों से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद राजकीय इंटर कॉलेज पुरोला से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूर्ण कर उच्च शिक्षा के साथ ही तैयारी में जुट गया। सैन्य सेवा का सपना लेकर उन्होंने कठिन परिश्रम के बल पर यह मुकाम हासिल किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...