उत्तरकाशी, सितम्बर 30 -- नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह ने मंगलवार को शिक्षकों व शिक्षक संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शिक्षण व्यवस्था पर चर्चा की। पालिका क्षेत्रांतर्गत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों की समस्याओं एवं शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने पर विशेष जोर दिया गया। नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक के दौरान शिक्षकों ने बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर लंबे समय से चली आ रही मूलभूत व्यवस्थाओं की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। शिक्षकों ने विद्यालय भवनों की मरम्मत,पेयजल सुविधा,स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने, खेलकूद की सामग्री उपलब्ध कराने, शौचालयों की मरम्मत, विद्यालय परिसरों की सुरक्षा व सौंदर्यीकरण जैसी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। शिक्षक संगठन पदाधिकारियों ने नगर पालिका के अंतर्गत स्थित स्कूलों के शैक्षिक वातावरण बेहतर क...