उत्तरकाशी, जुलाई 13 -- जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर रविवार को जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने पुरोला ब्लॉक के मतदान स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान स्थलों, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थलों पर उपलब्ध सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था को परखा। साथ ही मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण व उनकी संख्या संबंधित इंतजामों का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दूरस्थ क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने दूरस्थ केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय और रैंप जैसी मूलभूत सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को भी परख...