उत्तरकाशी, सितम्बर 5 -- पीएमजीएसवाई के तहत करड़ा-धड़ोली मोटर मार्ग के चौड़ीकरण कार्य ने ग्राम पुजेली के लोगों की जिंदगी मुश्किल में डाल दी है। ग्रामीण पिछले दो माह से भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क कटिंग से निकला मलबा ठेकेदार द्वारा लापरवाही से सरक नली तोक क्षेत्र में डंप किया गया, जहां से गांव का मुख्य पेयजल स्रोत निकलता है। ग्रामीणों के अनुसार भारी मलबा बहकर नीचे टैंक और पाइपलाइन में पहुंच गया, जिससे पूरी जलापूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हो गई। पानी अपनी मूल दिशा से भटककर अन्यत्र बह रहा है। इसका सीधा असर ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ रहा है। श्यालिक राम, आशाराम, फ़क़ीर चंद, अमित नोटियाल, हरिकृष्ण, विक्रम, राजू थापा, आशीष, चमन, दीपक, गोविन्दराम, नत्थी राम, आदित्य, कुलदीप सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि विभाग...