उत्तरकाशी, अगस्त 16 -- हिमालय के शांत और आध्यात्मिक वातावरण में स्थित आनंद वन पुरोला में आगामी 18 अगस्त को मां मुक्तेश्वरी की 34वीं पुण्यतिथि भक्तिमय, श्रद्धापूर्ण और सादगी भरे माहौल में मनाई जाएगी। यह भव्य कार्यक्रम संस्था के मुख्यालय आनंदवन आश्रम, पुरोला में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु, संत-महात्मा और जिज्ञासु जन भाग लेंगे। कार्यक्रम संयोजक व अध्यक्ष मोहब्बत सिंह नेगी ने जानकारी देते हुते बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:00 बजे से एक विशाल सत्संग महोत्सव के साथ होगी। कार्यक्रम का समापन दोपहर 4:00 बजे एक विशाल भंडारे के साथ होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...