देहरादून, दिसम्बर 19 -- उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र सुदूरवर्ती की पोरा गांव की दिव्या ज्योति बिजल्वाण ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। दिव्या ने संयुक्त राष्ट्र की ओर से ब्राजील में आयोजित 'जलवायु परिवर्तन' सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। शुक्रवार को पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने देहरादून प्रेस क्लब में दिव्य ज्योति का स्वागत किया। कहा कि पुरोला विधानसभा के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। दिव्या ने वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधत्व कर पूरे उत्तराखंड का गौराव बढ़ाया है। कहा कि यह पीएम मोदी की 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान की एक और शानदार सफलता की कहानी है। उनकी दूरदर्शी नेतृत्व में आज भारत की बेटियां हर बाधा को पार कर वैश्विक पटल पर तिरंगा फहरा रही हैं। उन्होंने सीएम पुष्कर धामी का आभार जताया। कहा कि उनके मार्गदर्शन में उत्तराख...