विकासनगर, नवम्बर 16 -- चकराता में 19 नवंबर को जौनसार-बावर क्षेत्र के विकास, उपलब्धियों और भविष्य की दिशा पर व्यापक मंथन के लिए एक विशेष सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, शिक्षाविद, कृषक, बागवान, साहित्यकार और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे। विधानसभा के पूर्व सूचना अधिकारी एवं समाजसेवी भारत चौहान ने बताया कि यह आयोजन जौनसार-बावर के सर्वांगीण विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य ऐसा साझा मंच तैयार करना है, जहां से क्षेत्र की समस्याओं, संभावनाओं और विकास योजनाओं पर सार्थक चर्चा हो सके। साथ ही, सम्मेलन में उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने पर जौनसार-बावर क्षेत्र की स्थिति, उपलब्धियों, चुनौतियों और भविष्य की संभावनाओं का मूल्यांकन भी किया जाएगा। ...