मधेपुरा, जून 26 -- पुरैनी संवाद सूत्र।प्रखंड थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने कि इस बैठक में सीओ विद्यानंद झा आरो स्मिता झा मौजूद रहे। शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम का पर्व मनाये जाने को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया। बैठक को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने कहा कि यहां हर पर्व त्यौहार मिलजुलकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है। हमें उस परंपरा को कायम रखना है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वाले पर होगी कार्यवाही। इस दौरान थाना अध्यक्ष राघव शरण में कहा कि जुलूस में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। तजिया जुलूस के सभी लाइसेंसधारियों से लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन में तजिया निकाल का रूट चार्ट की जानकारी देने के लिए कह...