भागलपुर, जुलाई 9 -- जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी दीन नगर मोहल्ले में एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला। युवक की पहचान गांव के मो. तैयब के पुत्र मो. अल्ताफ (26) के रूप में की गई। घटना मंगलवार अहले सुबह करीब तीन बजे की है। सुबह परिजन जगे तो युवक बरामदे के पंखे के हुक से रस्सी के सहारे लटक रहा था। इसके बाद घरवालों ने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के लोग भी जुट गए। जिसके बाद आनन-फानन में युवक को नीचे उतारा गया, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं सूचना पाकर जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। घटना को लेकर कई लोग इसे आत्महत्या बता रहे थे। जबकि मृतक के पिता उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उसका कहना है कि उसकी पत्नी ने मायके वालों के साथ मिलकर बेटे की हत्या कर दी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि छह माह पहले बेटे की शाद...