मधेपुरा, दिसम्बर 14 -- पुरैनी, संवाद सूत्र।प्रखंड क्षेत्र के कुरसंडी पंचायत के रौता फुलडोभी गांव में पावर हाउस निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया। 60 डिसमल जमीन पर लगभग 9.3 करोड़ की लागत से पावर हाउस का निर्माण होना है। पावर हाउस निर्माण को लेकर निर्माण कंपनी तरुण इंटरप्राइजेज कोलकाता के संचालक आशीष यादव व अन्य लोगों ने भूमि पूजन किया। 60 डिसमल जमीन में पावर हाउस का निर्माण जून 2026 तक पूरा किया जाएगा। विद्युत विभाग के जेई मुकेश कुमार ने बताया कि इस सुदूर ग्रामीण इलाके में हर साल आंधी बारिश से तबाही होती है। पावर हाउस बनने से क्षेत्र का विकास तेज होगा। उन्होंने बताया कि पावर हाउस का निर्माण लगभग 9.3 करोड़ की लागत से किया जाएगा। इसमें कृषि के लिए एक फीडर और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए पांच फीडर होगा। कुरसंडी, करामा, बथनाहा, वासुदेवपुर रौता, बाला...