भागलपुर, जून 17 -- भागलपुर- मंदारहिल रेलखंड पर पुरैनी से जगदीशपुर के बीच असामाजिक तत्व लगातार ट्रेन और यात्रियों को निशाना बना रहे हैं। चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी कर रहे हैं। सोमवार को भी भागलपुर-गोड्डा पैसेंजर ट्रेन पर पुरैनी और जगदीशपुर के बीच बदमाशों ने पत्थरबाजी की। गेट पर खड़े एक यात्री के सिर में पत्थर लगा और वह अचेत होकर नदी में गिर गया। उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं दूसरे यात्री के हाथ से मोबाइल गिर गया जिसे लेकर बदमाश भाग गए। घटना सोमवार सुबह करीब 11:20 बजे की है। सबौर में छिनतई के दौरान युवती के मौत का मामला शांत भी नहीं हुआ है कि जगदीशपुर इलाके में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा के अन्य ट्रेनों के यात्रियों को 15 दिनों से लगातार निशाना बनाया जा रहा है। सभी मामले में ...