मधेपुरा, जुलाई 27 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के नया टोला चौक तरसिया स्थान समीप शनिवार की शाम करीब 6:30 बजे हाईवा की ठोकर से एक युवक कि मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद एस एच 58 को ग्रामीणों ने जाम कर आवागण को बाधित किया। घटना के बारे में लोगों ने बताया कि योगीराज वार्ड नो निवासी पुलकित राम के दामाद पूर्णिया जिले के रघुवंशनगर थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर भित्ता वार्ड 11 निवासी बुधन राम के पुत्र विकास कुमार राम वाइक पर सवार होकर योगीराज गांव से शाम के करीब 4:00 बजे पुरैनी थाना क्षेत्र के नया टोला चौक घूमने के लिए गए थे।वापस लौटने के क्रम में करीब 6:30 बजे नया टोला चौक समीप तरसिया स्थान के पास हाईवा से ठोकर लग गई। घटना के बाद हाईवा को लेकर चालक फरार हो गया। इस घटना में विकास कुमार राम (22) की मौके मौत हो गई वहीं वाइक भी बुरी तरह से क्षतिग...