मधेपुरा, नवम्बर 28 -- पुरैनी, संवाद सूत्र।पुरैनी दुर्गापुर मोड़ से दक्षिण दिशा जाने वाली पांच किलोमीटर सड़क में कई जगह रेंनकट बनी हुई है दुर्गापुर गोठ बस्ती से पहले एक जगह खतरनाक रेंनकट बनी हुई है। स्थिति ऐसी है कि वाहन को परिचालन करने में हादसा संभावना बनी रहती है। मालूम हो कि इस सड़क से प्रत्येक दिन काफी संख्या में छोटी बड़ी वाहन का आना-जाना लगा रहता है। अचानक से वाहन की टायर रेनकट में जाने से गिरकर चोटिल हो रहे हैं। यह सड़क ग्रामीण इलाकों का मुख्य मार्ग है। प्रत्येक दिन गेहूं, मक्का, धान एवं खेती से संबंधित खाद बीज, पशु चारा इत्यादि सामग्री ट्रैक्टर पर लोड कर आना जाना लगा रहता है। इस दौरान वाहन चालक को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अरुण देव पासवान, ललन मंडल, अशोक मंडल, बिपीन बिहारी मिश्रा, रोहित कुमार चौधरी, पवन मंडल, मिथुन कुमार, संजय म...