मधेपुरा, दिसम्बर 4 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। सोशल मीडिया पर वायरल हथियार लहराते हुए युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थाना अध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर ने बताया बुधवार की देर रात पुलिस बल के साथ युवक के घर छापेमारी की गई। वायरल वीडियो से पुष्टि कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उनके पास से आर्म्स नहीं पकराया लेकिन आर्म्स को लेकर गहनता से जांच की जा रही है। गिरफ्तार युवक की पहचान औराय पंचायत के खेरोह वार्ड 16 निवासी वकील मिस्त्री के पुत्र पुनीत शर्मा के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...