मधेपुरा, दिसम्बर 3 -- पुरैनी संवाद सूत्र।प्रखंड क्षेत्र के गणेशपुर चौक से मरुआही तक जाने वाली सड़क में छोटे बड़े गड्ढे और गिट्टी उखड़ने लगा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 26 मार्च 2022 शुरू किया गया था। कार्य समापन की तिथि 25 मार्च 2023 बोर्ड पर अंकित है। मेंटेनेंस अवधि के बावजूद विभागीय अधिकारी उदासीन बना है। ग्रामीणों राकेश कुमार, महेश कुमार ,अमरेंद्र कुमार, सिकेंद्र कुमार, उपेंद्र पासवान, राजेश मेहता सहित कई लोगों का कहना है कि गुणवत्तापूर्ण सामग्री नहीं दिए जाने से छोटे बड़े गड्ढे और गिट्टी उखड़ने लगा है। सड़क के कई जगहों पर गिट्टी इस तरह से उखड़ रहा है कि लगता ही नहीं है कि तारकोल से बनी कालीकरण सड़क है। उक्त मामले में जिला प्रशासन से सड़कों की उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। इस सड़क से प्रत्येक दिन छोटी बड़ी वाहन का आ...