मधेपुरा, नवम्बर 17 -- पुरैनी, संवाद सूत्र।पुरैनी एसएच 58 अंबेडकर चौक से ब्लॉक जाने वाली सड़क पर धूल उड़ने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा लोग इस सड़क से चलने को मजबूर है। मालूम हो कि बीते दिनों पुराने ढलाई सड़क पर नए सिरे से ढलाई सड़क का निर्माण किया गया था। निर्माण कार्य के दौरान ढलाई सड़क पर मिट्टी का उपयोग किया गया था। धीरे-धीरे मिट्टी धूल में तब्दील हो गया अब छोटी बड़ी वाहन को आवागमन करने के दौरान धूल उड़कर गुब्बारे में तब्दील हो जाता है। तेज रफ्तार से वाहन निकलने के दौरान धूलकण भरा माहौल बन जाता है। ऐसी स्थिति हो जाती है कि आगे की रास्ता दिखना मुश्किल हो जाता है। अगर बड़ी वाहन निकल रही है तो उसके पीछे मोटरसाइकिल या अन्य छोटी वाहन को निकलना काफी मुश्किल हो जाता है। क्योंकि रास्ता साफ नहीं दिखता है। जिसके कारण दुर्घटना की आ...