मधेपुरा, अक्टूबर 10 -- पुरैनी, संवाद सूत्र।प्रखंड क्षेत्र के वंशगोपाल पंचायत के बघरा गांव से उत्तर दिशा डैनेज धार के उस पार बसे दर्जनों ग्रामीणों ने पुल निर्माण निर्माण कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि डैनेज धार होकर आवागमन करने में काफी परेशानी होती है। प्रत्येक वर्ष चंदा राशि इकट्ठा कर बांस का चचरी पुल बनाकर आवागमन को संचालित करते हैं। खासकर बरसात के मौसम में चचरी पुल के ऊपर से एक फुट पानी तेज बहाव होने लगता है। पुल होकर गुजरने से हादसा होने की डर बन रहता है। खासकर छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियों को विद्यालय आने - जाने के दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...